PM Modi

PM Modi

Share this news :

PM Modi in Patiala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में प्रचार करने पहुंचे हैं. उनकी चुनावी सभा पटियाला में है. लेकिन पीएम मोदी की रैली से पहले किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडे दिखाने और उनसे सवाल पूछने का एलान किया है. जिससे प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

बता दें कि पीएम मोदी पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. वे निवर्तमान लोकसभा में पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं. इन सब के बीच पंजाब और हरियाणा के किसानों में मोदी सरकार को लेकर भारी नाराजगी है.

एसपीजी पूरी तरह सतर्क

यही वजह है कि पीएम मोदी (PM Modi) के रैली में पहुंचने से पहले एसपीजी पूरी तरह सतर्क है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा के लिए एसपीजी के कुछ कमांडो रैली में सादे कपड़ों में आम नागरिक के बीच भी उपस्थित रहेंगे, ताकि अगर कोई सुरक्षा के इस चक्रव्यूह को भेदने की कोशिश करता है, उसे वहीं दबोच लिया जाए.

हमें इजाज़त नहीं दी गई- किसान

पटियाला से 10 किलोमीटर पहले चंडीगढ़-पटियाला रोड पर बीबीसी से बात करते हुए कई प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा है कि, ”सरकार 2021 के किसान आंदोलन के दौरान मानी गई मांगों से पीछे हट गई है. हम पोलो ग्राउंड जाना चाहते थे लेकिन हमें इजाज़त नहीं दी गई. हमें रोकने के लिए बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. जैसे हमें दिल्ली जाने से रोका गया, वैसे ही हमें रोका जा रहा है.”

Also Read: ‘सपने मत देखिए… आप ये कभी नहीं कर पाएंगे’, BJP के संविधान बदलने के दावों पर बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *