Ravi Kishan

Ravi Kishan

Share this news :

Ravi Kishan On PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (1 जून) अंतिम चरण का मतदान जारी है. इसी कड़ी में आज यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह से ही यूपी के महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर मतदाता वोटिंग सेंटर के बाहर लाइनों में लग गए हैं.

इस बीच बीजेपी सांसद और गोरखपुर से प्रत्याशी रवि किशन ने विवादित बयान दिया है. रवि किशन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि ये ऐतिहासिक है कि भीषण गर्मी में आज हवा चल रही है. यह सबकुछ पीएम मोदी की बदौलत हो रहा है. पीएम मोदी ने साधना कर सूर्य देवता को शांत कर दिया है. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ये राज राज्य का बहुत ही बड़ा संकेत है. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराट रूप में आ रहे हैं और भारत अब सोने की चिड़िया बनेगा.

इससे पहले हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि हिमालय की वादियों में मोदी जी ने दशकों तक तपस्या की है. वो सिर्फ आज तपस्या नहीं कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे की साधना में बैठे हैं. पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की साधना में जुटे हैं. इस दौरान पीएम मोदी द्वारा ओमकार का जप किया जा रहा है और वह एकांतवास में बैठे हैं. रवि किशन और कंगना रनौत का ये बयान पीएम मोदी के इसी एकांतवास को लेकर आया है.

Also Read: चुनावी ड्यूटी पर मिर्जापुर आए 7 कर्मचारियों की मौत, अखिलेश बोले- इस सरकार में जीवन का कोई मोल नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *