Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

Share this news :

UP: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. तपती गर्मी के बीच देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. जिसका खामियाजा चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भुगत रहे हैं. शुक्रवार को यूपी के मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी पर आए 7 कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी पर आए इन होमगार्डों की मौत हुई है.

अब इस खबर पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मिर्ज़ापुर में पोलिंग पार्टियों के 7 कर्मियों की मौत की ख़बर बेहद दुखद है. सरकार अपना मौन तोड़े और बदइंतज़ामी की वजह से जिनके परिवार उजड़ गये हैं, उनको भावनात्मक राहत देने के लिए आगे आए.

अखिलेश यादव ने आगे कहा है कि सरकार 5 होमगार्ड, सीएमओ कार्यालय के 1 लिपिक और 1 सफ़ाईकर्मी के परिवार के लिए तुरंत 5-5 करोड़ का मुआवज़ा घोषित करे और जो अन्य कर्मी गर्मी के कारण बीमार पड़ गये हैं उन सभी लोगों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए.

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस सरकार में कर्मचारियों के जीवन का कोई मोल नहीं है. न उनको सही समय पर पे कमीशन के रिक्मंडेशन के हिसाब से वेतन मिल पा रहा है, न पुरानी पेंशन का लाभ. कर्मचारियों को अनावश्यक कामों में उलझाकर भी उन्हें तनावग्रस्त जीवन जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है और सरकार के भ्रष्टाचार का ठीकरा भी उन्हीं कर्मियों और अधिकारियों के सर मढ़ा जा रहा है.

बता दें कि मिर्जापुर लोकसभा सीट पर कल यानी एक जून को मतदान होना है. मतदान को लेकर कई जिलों से कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के लिए मिर्जापुर बुलाए गए हैं. मगर भीषण गर्मी की वजह से अब कर्मचारियों की जान भी जा रही है.

Also Read: Arvind Kejriwal Video: ‘मैं अंदर रहूं या बाहर…’, खुद को सरेंडर करने से पहले केजरीवाल हुए इमोशनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *