Ravindra Waikar Case: मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट 48 वोटों से जीतने वाले एनडीए उम्मीदवार रवींद्र वायकर मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. सामने आया है कि वायकर का रिश्तेदार मंगेश पांडिलकर 4 जून को नेस्को सेंटर के अंदर उस फोन का इस्तेमाल कर रहा था, जो ईवीएम से जुड़ा था. पुलिस ने बताया कि मंगेश के इस फोन का इस्तेमाल ईवीएम मशीन को अनलॉक करने वाले ओटीपी को जेनरेट करने के लिए किया गया था.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं और चुनाव आयोग से स्पष्टिकरण की मांग की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस ने सवाल किया है कि आखिर NDA के कैंडिडेट (Ravindra Waikar) के रिश्तेदार का मोबाइल EVM से क्यों जुड़ा था? इसके साथ ही पूछा है कि जहां वोटों की गिनती हो रही थी, वहां मोबाइल फोन कैसे पहुंचा? कांग्रेस ने कहा कि सवाल कई हैं, जो संशय पैदा करते हैं.
राहुल गांधी ने जताई चिंता
वहीं राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया है. अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, “भारत में EVMएक “ब्लैक बॉक्स” हैं और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं. जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है.”
Also Read-
मणिपुर के VIP इलाके में भड़की हिंसा, PM मोदी रील बनाने में व्यस्त