Manipur Violence: मणिपुर के VIP इलाके में भड़की हिंसा
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. उपद्रवियों ने शनिवार (15 जून) को मणिपुर में सचिवालय के ठीक सामने एक घर को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि ये घर कुकी समुदाय से जुड़े किसी परिवार का है, जो हिंसा की वजह से पिछले साल घर छोड़कर पहाड़ी इलाकों में चला गया था.
गौरतलब है कि इसी हफ्ते 10 जून को भी एक हमला हुआ था. ये हमला मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की एडवांस सुरक्षा टीम पर किया गया था. कुकी उग्रवादियों ने घात लगाकर इस हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में सीआईडी राज्य पुलिस, सीआईएसएफ जवान समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे.
इस घटना के 2 दिन पहले यानी 8 जून को भी हिंसा (Manipur Violence) की खबर आई थी. जानकारी के मुताबिक, जिरिबाम इलाके में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था, जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने इस इलाके में कई मैतेई समुदाय के लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया था.
कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. घटना की वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, मणिपुर जल रहा है. रील बनाने से फुर्सत हो तो ध्यान दीजिए.”
पीएम मोदी ने बनाया रील
बता दें कि पीएम मोदी 13 जून से इटली दौरे पर थे. वह इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए थे. 15 जून को पीएम मोदी अपने इटली दौरे से वापस भारत लौटे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने दौरे की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की. इस दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ एक रील भी बनाई. जिसे पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर भी किया. लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने एक बार भी मणिपुर में चल रही हिंसा का जिक्र नहीं किया. इसे ही लेकर कांग्रेस ने उनपर तंज कसा है.
Also Read-