Samajwadi Party Candidate List: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की कन्नौज और बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. सपा के नए प्रत्याशियों की लिस्ट देख कई लोग हैरान हैं. दरअसल, इस ऐलान के बाद साफ़ हो गया है कि अखिलेश इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
सपा ने कन्नौज से तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है. हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीट से खुद अखिलेश यादव मैदान में उतरेंगे. लेकिन उन्होंने खुद को मैदान में उतारने के बजाय तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बलिया से सपा ने सनातन पांडेय को टिकट दिया है.
अखिलेश यादव नहीं लड़ रहे चुनाव
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज से मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है. वहीं बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मैदान में हैं. ऐसे में दोनों सीटों पर लड़ाई बेहद ही दिलचस्प दिख रही है. मालूम हों कि तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव के भतीजे हैं और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.
पिछली बार डिंपल यादव थी कन्नौज से मैदान में
इससे पहले बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर चुनाव जीता था. लेकिन अब इस बार पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव को अपना चेहरा बनाया है. इससे पहले अखिलेश यादव के परिवार से चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इस चुनाव यादव परिवार से उम्मीदवार के तौर पर मैनपुरी में डिंपल यादव, आजगढ़ में धर्मेंद्र यादव, बदायूं में आदित्य यादव और फिरोजाबाद में अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि सपा ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है जबकि पार्टी राज्य में 62 सीटों पर इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन के तहत यूपी में कांग्रेस और टीएमसी भी साथ हैं.
Also Read: Lok Sabha Election: राहुल और अखिलेश ने दिखाया दम, बढ़ गईं BJP की टेंशन
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट