Kapil Sibbal

Kapil Sibbal

Share this news :

Kapil Sibbal On PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुसलमानों को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के बयान की आलोचना की है. साथ ही कपिल सिब्बल ने सवाल उठाते हुए कहा है कि अब तक चुनाव आयोग ने कार्रवाई क्यों नहीं की है?

कपिल सिब्बल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ” आप भाषण दे रहे हो कि महिलाओं के गहने और संपत्ति कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों को देगी. क्या 20 करोड़ लोग इस देश के मायने नहीं रखते? ‘इतनी गिरावट राजनीति में आ जाए… ना तो हुआ है हिंदुस्तान की राजनीति में. ना मैं चाहता हूं ऐसा हो.”

मोदी को नोटिस भेजना चाहिए

कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने तुरंत कदम क्यों नहीं उठाया? ये जो भाषण है इसकी आपको निंदा करनी चाहिए. मोदी को नोटिस भेजना चाहिए. चैनलों को ये आदेश देना चाहिए कि ये दोहराया ना जाए. चुनाव आयोग को ये नहीं भूलना चाहिए कि उसने संविधान की शपथ ली है. भेदभाव के साथ ऐसे भाषण का साथ देंगे?”

पीएम मोदी का विवादित बयान

गौरतलब है कि रविवार को राजस्थान में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि पहले जब उनकी (कांग्रेस) सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बाँटेंगे- जिनके ज़्यादा बच्चे हैं उनको बाँटेंगे, घुसपैठियों को बाँटेंगे. क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंज़ूर है ये?

Also Read: Lok Sabha Election: राहुल और अखिलेश ने दिखाया दम, बढ़ गईं BJP की टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *