NDA Meeting

NDA Meeting

Share this news :

NDA Meeting: हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई. इसे भाजपा के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता 400 पार का दंभ भरते दिख रहे थे. कई भाजपा नेताओं ने तो सार्वजनिक मंचो से भी कह दिया कि हम इस बार चार सौ पार सीटें जीतने के बाद संविधान बदल देंगे. बीजेपी का यही अहंकार उसे इस चुनाव में ले डूबा.

2019 में 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार 240 सीटों पर सिमट गई. बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में हुआ. इनमें से अधिकतर सीटें ग्रामीण इलाकों में थीं, लेकिन इसमें मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई उत्तर पूर्व जैसी शहरी सीटें भी शामिल थीं, जहां कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने भाजपा को हराया है. ये बात और है कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के दम पर सरकार बनाने में कामयाब हो गई है.

मोदी ने संविधान को लगाया मत्थे

इसी कड़ी में आज (7 जून) संसद भवन में एनडीए संसदीय चल की बैठक हुई. जिसमें NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले संविधान के आगे शीश नवाया. बैठक हॉल में पहुंचने के बाद पीएम ने देश के संविधान को अपने माथे से लगाया और प्रमाण भी किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहुल गांधी ने ठीक कहा था-सुप्रिया श्रीनेत

पीएम मोदी की यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “राहुल गांधी ने ठीक कहा था, इस संविधान को कोई ताक़त ख़त्म नहीं कर सकती. नरेंद्र मोदी जिस संविधान को स्वाहा करने चले थे, आज उसी का नमन करना पड़ रहा है. यह है लोकतंत्र की ताक़त, मेरे देश की जनता की ताक़त है.”

राहुल गांधी ने जमकर उठाया संविधान का मुद्दा

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान कई बार राहुल गांधी ने इस बात को दोहराया था कि मोदी सरकार अगर दोबारा सत्ता में आई तो वह संविधान को ही बदल देगी. ऐसे में अब जब NDA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है तो पीएम मोदी देश की जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: UP Election Result: यूपी में भाजपा के लिए B टीम के रूप में काम कर रही थी मायावती, ये रहे सबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *