UP Election Result

UP Election Result

Share this news :

UP Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में चार सौ पार का सपना देखने वाली बीजेपी 240 सीटों पर अटक कर रह गई है. भाजपा की हारी हुई सीटों का एक बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश से आया है. 2019 में बीजेपी ने अकेले यूपी से 62 सीटें और लगभग 50 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. लेकिन इस बार बीजेपी को 33 सीटें मिलीं हैं. जबकि वोट शेयर घटकर 41.3 फीसदी रह गया है.

इन सब के बाद भी भाजपा को मायावती को धन्यवाद देना चाहिए, जिसने बीजेपी को 33 सीटें जिताने में बड़ी मदद की है. दरअसल, बसपा ने इस चुनाव में यूपी के 79 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे. लेकिन सभी हार गए. इसके साथ ही मायावती की पार्टी को यूपी में 9.4 प्रतिशत वोट मिलें. वहीं, समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की. इस तरह यूपी में इंडिया गठबंधन ने कुल 43 सीटों पर जीत दर्ज की. लेकिन यह जीत और बड़ी हो सकती थी. अगर BSP इंडिया गठबंधन के लिए रास्ते का रोड़ा नहीं बनी होती.

16 सीटों पर मायावती ने बिगाड़ा खेल

नतीजों पर नजर डालें तो यूपी की 16 सीटें ऐसी थी जहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की वजह से इंडिया गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, इन सीटों पर BSP के उम्मीदवारों को उतने ही वोट मिले हैं, जितने से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की हार हुई हैं.

हम जिन 16 सीटों की बात कर रहे हैं, वो सीटें हैं अकबरपुर, अलीगढ, अमरोहा, बांसगांव, भदोही, बिजनोर, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेपुर सीकरी, हरदोई, मेरठ, मिर्ज़ापुर, मिश्रिख, फूलपुर, शाहजहाँपुर और उन्नाव. जानकारी के लिए बता दें कि बांसगांव, फर्रुखाबाद और फूलपुर जैसी सीटों पर जीत का अंतर 5,000 से कम था, जबकि बसपा प्रत्याशियों को यहां क्रमशः 64,000, 45,000 और 82586 वोट मिले हैं.

Also Read: Bihar: JDU की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू , यूसीसी, अग्निवीर और जाति जनगणना पर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *