Sanjay Raut On Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव-2024 में एनडीए तीसरी बार सरकार बनाने दा रही है क्योंकि बीजेपी को नहीं मिला उसे अब सहयोगी दलों का ही सहारा है. बीजेपी देश के कई राज्यों में उमीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जिस तरह से बीजेपी हारी उसकी टीस उसे आने वाले कुछ समय तक तो जरुर रहेगी. दरअसल, ये टीस इसलिए भी है क्योंकि इन्हीं दो राज्यों के भरोसे उसने 400 पार का ख्वाब देखा था जो टूटकर बिखर गया.
बहरहाल महाराष्ट्र में हुई हार के साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश भी कर दी. इसके बाद पर संजय राउत ने एक सवाल खड़ा कर दिया है. संजय राउत ने कहा “देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे का प्रस्ताव इसलिए सामने आया है ताकि इसके जरिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर इस्तीफा देने के लिए दबाब बनाया जा सके.”
संजय राउत ने दी केजरीवाल के दावे को हवा
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी की हार हुई, उसी तरह यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की हार मानी जाएगी. इसीलिए फडणवीस इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं. दरअसल, संजय राउत ने अपने सावाल के जरिये दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस दावे को मजबूती दी है, जो केजरीवाल ने चुनाव के दैरान किया था. केजरीवाल की ओर से दावा किया गया था कि, लोकसभा चुनावों के बाद यूपी में सत्ता परिवर्तन होगा और बीजेपी योगी आदित्यनाथ को हटा देगी.
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि, विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले भी संजय राउत की ओर से योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाया जा चुका है. संजय राउत की ओर से कहा गया था कि, योगी आदित्यनाथ को यूपी में ही रहना चाहिए क्योंकि वहां के हालात गंभीर है.
Agniveer News 2024: अग्निपथ योजना को लेकर JDU का बड़ा बयान, बोली- ‘इस योजना की समीक्षा…’