Rahul Gandhi’s message to Congress workers: राहुल गांधी ने गुरुवार (18 अप्रैल) को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव से पहले संदेश दिया. राहुल ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने जनता की बात सुनकर कांग्रेस का यह मेनिफेस्टो तैयार किया है. आप इसके बारे में देश की जनता को बताइए.
कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी का संदेश
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्ररित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. मैंने सोचा चुनाव का समय है, मैं आपसे थोड़ी सी सीधी बात कर लूं.
उन्होंने (Rahul Gandhi’s message to Congress workers) कहा, “ये आम चुनाव नहीं है. ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे ‘बब्बर शेर’ कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में हैं.”
कांग्रेस मेनिफेस्टो पर कही ये बात
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने इस दौरान कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो एक बेहतरीन मेनिफेस्टो है. इसमें हमारी कुछ महत्वपूर्ण गारंटी हैं- गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए, अप्रेंटिसशिप का अधिकार- सभी ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख रुपए, किसानों को MSP की कानूनी गारंटी, मनरेगा श्रमिकों का मेहनताना कम से कम 400 रुपए, कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी को खत्म करेंगे, 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे, अग्निवीर को खत्म करेंगे और GST व्यवस्था को ठीक करेंगे.
जनता की बात सुनकर हुआ तैयार
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो जनता की बात सुनकर तैयार किया गया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप इसके बारे में देश की जनता को बताइए. जनता को बताइए कि BJP हिंदुस्तान की सोच पर हमला कर रही है, हिंदुस्तान की विचारधारा को खत्म कर रही है, संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है.
Also Read-