Supriya Shrinate on Social Media Handles Ban: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार (17 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार के काले कारनामे बताने वाले हर व्यक्ति को प्रताड़ित किया जा रहा है और सच दिखाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करवाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने हाल ही में मोदी सरकार द्वारा बंद करवाए गए कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स का नाम भी गिनवाया.
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा, “मोदी सरकार के IB मंत्रालय ने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले हरपाल सिंह सांघा जैसे किसान नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए. इसके साथ ही किसान आंदोलन को निष्पक्ष रूप से कवर करने वाले पत्रकारों के हैंडल्स को भी सस्पेंड कर दिया गया. अभी हाल ही में Youtube ने ‘बोलता हिंदुस्तान’ चैनल को बंद कर दिया और अन्य चैनलों को नोटिस भेजे गए. वहीं अगर EVM जैसे मुद्दों पर बात की जाती है तो उनका मॉनीटाइजेशन बंद कर दिया जा रहा है.”
श्रीनेत ने जताई चिंता
कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने मेनस्ट्रीम मीडिया को तो अपने कब्जे में ले लिया है, जहां दिन-रात ‘मोदी-मोदी’ होता रहता है. लेकिन मोदी सरकार यूट्यूब चैनल, डिजिटल प्लेटफॉर्म को बंद करवाने का काम इसलिए कर रही है, क्योंकि यहां चरणवंदन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ये तब हो रहा है जब इंडियन IT एक्ट के दो क्लॉज पर मद्रास हाईकोर्ट ने स्टे लगा रखा है. यह चिंताजनक है, क्योंकि यह शैडोबैन और रीच खत्म करने का विषय है, जो लोगों के आय के साधन पर सीधा प्रहार है.
Also Read-
UP में बढ़ीं बीजेपी की मुश्किलें, इन सीटों पर राजपूत करेंगे बहिष्कार
‘BJP दिल्ली में काम रोकने की कोशिश कर रही’, पार्टी की वेबसाइट लॉन्च करते हुए बोलीं AAP नेता अतिशी