Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण के लिए आज यानी सोमवार (13 मई, 2024) को मतदान हो रहा है. चौथे चरण के लिए 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं के नाम संदेश दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी.
क्या बोले राहुल गांधी?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, आज चौथे चरण का मतदान है. पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है. याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी.
‘देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 1 वोट मतलब युवाओं के लिए 1 लाख रू साल की पहली नौकरी पक्की. 1 वोट मतलब गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 1 लाख रू साल. देश की जनता को वोट देने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकल कर वोट डालिए और बता दीजिए कि देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, भटकेगा नहीं.
Also Read-
Watch: ‘यह हाथ आपके हालात बदलेगा’, देश की महिलाओं के नाम सोनिया गांधी का संदेश
दिल्ली पुलिस को केजरीवाल के घर से आया कॉल, खुद को स्वाति मालीवाल बता लगाया मारपीट का आरोप