Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi in Jharkhand: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार (22 मई) को झारखंड पहुंचीं. यहां गोड्डा के मेला मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष मे वोट मांगा. इस कार्यक्रम में प्रियंका गांधी के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. प्रियंका गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP और उनके खरबपति मित्रों की नजर आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन पर है.

इंदिरा गांधी को किया याद

प्रियंका गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा, “मेरी दादी इंदिरा गांधी जी मुझे बचपन में एक आदिवासी मछुआरे की कहानी सुनाती थी. कहानी सुनाते हुए मुझे बताती थीं कि आप पेड़-पौधे और पर्यावरण की रक्षा करते हैं. आपकी संस्कृति में जल-जंगल-जमीन को पूजा जाता है. इंदिरा जी के दिल में आदिवासी समाज के प्रति जो श्रद्धा थी, वो आपको कांग्रेस की नीतियों में साफ नजर आएगी.”

पीएम मोदी पर साधा निशाना

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Jharkhand) ने कहा कि BJP और उनके खरबपति मित्रों की नजर आपके जल-जंगल-जमीन पर है. यहां आपकी जमीनें PM मोदी के मित्र अडानी को दे दी गई, लेकिन आपको उन कारखानों से न नौकरी मिलती है और न बिजली. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सारी नीतियां सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं. नरेंद्र मोदी ने देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, कारखाने, खदानें सभी अपने मित्र अडानी को सौंप दी है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP के नेता कह रहे हैं कि अगर उन्हें पूर्ण बहुमत मिल गया तो संविधान बदल देंगे. इस संविधान ने आपको जल-जंगल-जमीन का अधिकार दिया है, आरक्षण दिया है. इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए, हम BJP को संविधान बदलने नहीं देंगे.


Also Read-

मैं देश का बेटा हूं, मोदी ‘राजा’ हैं, हरियाणा में बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *