Bangladesh MP Murder: बांग्लादेश के सांसद का भारत में हुआ कत्ल
Bangladesh MP Murder: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की भारत में हत्या कर दी गई है. वो पिछले 8 दिन से लापता थे. बुधवार (22 मई) को कोलकाता के एक फ्लैट में उनकी लाश मिली है. सांसद अनवारुल का शव न्यू टाउन इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोलकाता पुलिस के हवाले से इसकी पुष्टि की है. बांग्लादेशी गृह मंत्री ने बताया कि बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इलाज कराने आए थे भारत
बता दें कि सांसद अनवारुल इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता आए थे. लेकिन इसके अगले ही दिन 13 मई को वो लापता हो गए. लापता होने से पहले वह अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता के पास बिधानगर स्थित उनके घर में गए थे. यहां से वो दिल्ली जाने का बताकर निकले थे. इसके बाद उनका किसी से कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया. कोलकाता पुलिस ने अनवारुल के दोस्त के घर की तलाशी ली है.
CCTV खंगाल रही पुलिस
इसके अलावा पुलिस आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस उन लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो उस फ्लैट में अक्सर आते-जाते थे. बता दें कि बांग्लादेश की सरकार ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. वह साथ ही इसे प्री-प्लान मर्डर (Bangladesh MP Murder) बता रही है.
Also Read-
इनकी नीतियां सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं, झारखंड में प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला
दिल्ली मेट्रो में CM केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार, बैंक में करता है काम