UP Elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज यूपी की 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. यूपी के वोटर्स भारी संख्या में वोट डाल रहे हैं. वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कई जगह ऐसा सुनने को मिल रहा है जहां बीजेपी कार्यकर्ता बूथ कैपचरिंग करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग आ रही शिकायतों पर कार्रवाई करेगा.
मतदाताओं ने की वोट करने की अपील
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि मैं मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और इस सरकार को हटाने की अपील करूंगा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे सपा प्रमुख ने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की बात कर रहे हैं, वो आत्म-तुष्टीकरण में फंसे हुए हैं. मनमर्जी बात करते हैं, कम से कम उन्हें संविधान की बात करनी चाहिए.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी मुद्दे हैं, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई.. ये मुद्दा है और मुझे उम्मीद है कि लोग बीजेपी के खिलाफ वोट कर रहे हैं. क्योंकि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है और संविधान जाएगा तो आरक्षण जाएगा.
भाजपा की नीति और नीयत में खोट- डिंपल यादव
वहीं अखिलेश यादव की पत्नी और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा कि देश में लगातार जिस तरह महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, रुपए के दाम गिर रहे हैं और पूंजीपतियों की सेवा की जा रही है.. मैं समझती हूं कहीं न कहीं भाजपा में नीति और नीयत की खोंट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है.
यूपी की 10 सीटों पर आज वोटिंग
बता दें कि आज यूपी (UP Elections) की 10 सीटों- – संभल, हाथरस, आगरा ,फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक, इन 10 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.94% मतदान हो चुका है. वहीं पहले और दूसरे चरण के दौरान यूपी की 80 सीटों में से 16 सीटों पर मतदान हुआ था.
Also Read-
‘ये संविधान की रक्षा का चुनाव’, तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi: तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल गांधी ने लिखा इमोशनल पत्र, जानें क्या कहा