Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi Letter: तीसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक लेटर जारी किया है. जिसमें राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सन्देश देते हुए कहा है कि यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. यह सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान को बचाने की लड़ाई है.

राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लेटर पोस्ट किया है, जिसका शीर्षक है- मेरे प्रिय साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं. राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि एक तरफ प्रेम और न्याय की कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की भय, नफ़रत और विभाजन की विचारधारा है.

आप निडर हैं- राहुल गांधी

इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. आप उग्र और निडर हैं, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों और आपके कार्यों में है. आप पार्टी की रीढ़ हैं और हम आपके बिना नहीं जीत सकते.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने दिया धन्यवाद

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा है, ‘मैं अब तक की आपकी सारी मेहनत के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. आपकी वज़ह से ही हम भारत की जनता की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र बना पाए हैं. हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा संघर्ष किया है. हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने और उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर करने में सक्षम हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि अब एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है. यह सुनिश्चित करने का कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करने का कि हर कोई वोट देने के लिए निकले. आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और अपनी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और घर-घर तक पहुंचाएं. अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं.

राहुल गांधी ने कहा है हमें हर युवा, महिला, मज़दूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना होगा. हमें भाजपा की विचारधारा और उनके नफ़रत के एजेंडे से उत्पन्न खतरे को स्पष्ट करना चाहिए. मैं इस लड़ाई में अपना सब कुछ दे रहा हूं और मैं आपसे भी यही चाहता हूं.मैं जानता हूं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती. और हम एक नहीं करोड़ों हैं. हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे.आपके समर्थन, समर्पण और प्यार के लिए मेरा प्यार और निरंतर आभार.

Also Read: NEET UG Paper Leak: ‘एक बार फिर, क्या इस बार PM मोदी कुछ बोलेंगे’, नीट पेपर लीक पर बोलीं प्रियंका गांधी

Also Read: बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘जीने की इच्छा नहीं हो रही…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *