Jammu Kashmir Poonch Attack

Jammu Kashmir Poonch Attack

Share this news :

Jammu Kashmir Poonch Attack: पाकिसानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. याद दिला दें कि बीती 3 मई को आतंकी संगठन ने सोपोरो मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की मौत का बदला लेने की धमकी दी थी और इसके ठीक 24 घंटे बाद आतंकियों ने पुंछ हमले को अंजाम दे दिया. पुंछ में हुए इस आतंकी हमले में 1 जवान शहीद हो गया है, वहीं 4 अन्य घायल हुए हैं.

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर ने दी थी धमकी

पिछले हफ्ते सोपोर में दो आतंकवादियों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए एक सभा को संबोधित करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अमीर जिया ने ये धमकी (Jammu Kashmir Poonch Attack) दिया था, जिसका भाई जिया मुस्तफा 2021 में पुंछ में मारा गया था. अमीर जिया ने अपने बयान में यह भी कहा था कि आजाद कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना, एजेंसिया और उनके एजेंट उनके पीछे लगे हुए हैं.

2021 में मारा गया जिया मुस्तफा

गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जिया मुस्तफा भारतीय अक्टूबर 2021 में पुंछ के भाटा दूड़ियां के जंगलों में मारा गया था. नदीमर्ग नरसंहार का मास्टरमाइंड कोट भलवाल जम्मू जेल में बंद था. यहां से भाटा दूड़ियां के जंगलों में छिपे आतंकियों का ठिकाना पता लगाने के लिए सुरक्षा बल उसे अपने साथ ले गए थे. यहां आतंकियों की तरफ से हुई फायरिंग में जिया मुस्तफा मारा गया. मालूम हो कि मुस्तफा ने 23 मार्च 2023 को पुलवामा के नदीग्राम इलाके में 11 पुरुषों, 11 महिलाओं और दो बच्चों को उनके घरों के बाहर खड़ा करके गोली मार दी थी.


Also Read-

फैक्ट्री में पशुओं को खिलाने वाला चोकर, सड़ा चावल और एसिड से बनाते थे मसाले, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

रेवन्ना की हैवानियत की शिकार बनी महिलाओं के वीडियो वायरल से जिंदगी हुई बर्बाद, कई पीड़ितों ने छोड़ा घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *