Om Prakash Rajbhar: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल-फिलहाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ओपी राजभर योगी-मोदी पर निशाना साधते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में सुभासपा प्रमुख कहते दिख रहे हैं कि हमने गठबंधन धर्म का पालन किया. लेकिन बीजेपी ने इसे नहीं निभाया. जिस वजह से घोषी में अरविन्द राजभर को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद ओपी राजभर सफाई देते फिर रहे हैं. उनका कहना है कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
योगी-मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान
लेकिन ओपी राजभर पर नजर रखने वाले लोग यह बेहतर तरीके से जानते हैं कि उन्होंने योगी-मोदी को लेकर बयान दिया है. वह कितने बड़बोले नेता है, यह किसी से छुपा नहीं है. हालांकि योगी सरकार में मंत्रिमंडल के साथी अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को लिमिट में बोलने की नसीहत दी है. अनिल राजभर ने कहा है कि उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए और घोसी सीट पर आए चुनावी परिणाम का सही तरीके से चिंतन करना चाहिए.
भाषा पर कंट्रोल रखना चाहिए.
एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अनिल राजभर ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगा रहता है. जनता जनार्दन जिसको चाहेगी, उसको आशीर्वाद देगी. चुनावी नतीजों के बाद ओपी राजभर को संयमित बयान देना चाहिए। उन्हें बेतुकी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्हें अपनी भाषा और व्यवहार पर कंट्रोल रखना चाहिए. कोई हल्की बात नहीं करनी चाहिए जिससे जग हसाई हो. गौरतलब है कि अपने बेटे की घोसी हार पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि इस चुनाव में जनता ने मोदी-योगी को नकार दिया.
Also Read: ‘बीजेपी को उसका अहंकार ले डूबा’, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले सचिन पायलट