Table of Contents
Fact Check on BJP: नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर बीजेपी एक के बाद एक झूठ फैलाने के चक्कर में लगी रहती है. क्योंकि राहुल गांधी सही मुद्दों की बात करते हैं और उनकी गलतियों पर सवाल खड़े करते हैं. राहुल गांधी ने सदन में बीजेपी को नाको चने चबवा दिया है. उनके सवालों का जवाब देने के बजाय बीजेपी उनके खिलाफ झूठ फैलाने का काम करती है. अब एक नया झूठ फैलाया जा रहा है. ये झूठ है कि राहुल गांधी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें ट्वीट नहीं करते. अब आपको इस झूठ की सच्चाई बताते हैं.
बीजेपी ने फिर फैलाया झूठ (Fact Check)
भाजपा आईटी सेल के पास झूठ फैलाने का समय है, पर उस झूठ पर सही से रिसर्च करने का समय नहीं है. राहुल गांधी को लेकर जो ये नई अफवाह फैलाई गई है, उसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. राहुल गांधी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. वो अकसर हिंदू मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं और त्योहारों पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें शेयर करते हैं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा पैदल की है.
क्यों इतना गिर गई है बीजेपी? (Fact Check)
ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल गांधी को लेकर बीजेपी ऐसी खबरें क्यों फैला रही है. तो इसका एक ही जवाब समझ आता है. बीजेपी डरी हुई है. उसे डर है कि राहुल गांधी आज नहीं तो कल देश की जनता को जागरुक कर देंगे. आज नहीं तो कल देश की जनता के सामने यह सच्चाई खुल जाएगी कि कौन जुमलेबाजी कर रहा है और कौन असलियत में उनके लिए काम कर रहा है.
Also Read-
“मोदी जी, देख लेना हम आपको मजबूर करेंगे”, राहुल गांधी के बाद तेजस्वी ने भी की जाति जनगणना की मांग
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा