Tejashwi Yadav on Caste Census

Tejashwi Yadav on Caste Census

Share this news :

Caste Census: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की बात कर रहे हैं. वो अकसर इस मुद्दे को अलग-अलग मंचों से उठाते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि जाति जनगणना को कोई रोक नहीं सकता, वह होकर रहेगी. राहुल गांधी का कहना है कि 90 फीसदी वालों की उपेक्षा होती है, उनके लिए सिस्टम में भी जगह नहीं है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं. कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती! हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है. जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे. ऑर्डर अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे.”

तेजस्वी यादव ने भी की जाति जनगणना (Caste Census) की मांग

अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी देश में जाति जनगणना की मांग की है. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, जातिगत जनगणना की हमारी बहुत पुरानी माँग है. आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी जब जनता दल के अध्यक्ष थे तभी से यह हमारी माँग रही है. उसी का परिणाम रहा कि जनता दल की संयुक्त मोर्चा सरकार ने 1996-97 में 2001 की जनगणना में जातिगत गणना कराने का निर्णय भी लिया था, लेकिन 1999 में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर उन्होंने वह निर्णय पलट दिया। नीतीश कुमार जी भी वाजपेयी जी नेतृत्व में उसी एनडीए कैबिनेट का हिस्सा थे.

हमने केवल 𝟏𝟕 महीनों में जाति जनगणना करा- तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा, “2011 की जनगणना से पूर्व उसमें जातिगत जनगणना (Caste Census) की माँग को लेकर 2010 में लालू प्रसाद जी सहित प्रमुख समाजवादियों ने संसद में पुरजोर तरीके से अपनी बात रख तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी द्वारा जातिगत गणना/सामाजिक आर्थिक सर्वे कराने की स्वीकृति देने के बाद ही संसद चलने दी थी. 𝐍𝐃𝐀/𝐁𝐉𝐏 सरकार ने 𝟏𝟎 वर्षों बाद होने वाली 𝟐𝟎𝟐𝟏 की जनगणना भी नहीं कराई. हमने तो केवल 𝟏𝟕 महीनों के अल्प सेवाकाल में बिहार में जाति आधारित गणना करा और उसी अनुपात में आरक्षण भी बढ़ाया.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने जातिगत जनगणना (Caste Census) नहीं कराई तो वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहासित वर्गों के लोग भाजपाइयों को क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे. 𝐁𝐉𝐏 को समर्थन दे रहे क्षेत्रीय दल बिना रीढ़ के हड्डी के सिद्धांतहीन लोगों के हाथ में है. तेजस्वी ने कहा, “मोदी जी, देख लेना हम आपको जातिगत जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे.”


Also Read-

विपक्ष पर गरज रहा योगी का बुलडोजर, सपा नेता की इमारत हुई जमींदोज

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *