Table of Contents
Fact Check on Rahul Gandhi Video: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को वायनाड पहुंचे और भूस्खलन पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपनी जान जोखिल में डालकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे. राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को आश्वासन दिया कि वो हर हाल में उनके साथ खड़े हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी घोषणा की कि कांग्रेस भूस्खलन पीड़ितों के लिए 100 घर बनवाकर देगी.
बीजेपी ने फैलाई झूठी खबर (Fact Check)
जहां पूरा देश और राहुल गांधी वायनाड के दुख में दुखी हैं, वहीं बीजेपी ऐसे हालातों में भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है. राहुल गांधी को लेकर फेक न्यूज फैलाने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दो दिन तक वायनाड में रहे और घूम-घूमकर पीड़ितों से मुलाकात की. इस बीच बीजेपी ने यह झूठी खबर फैलाई कि वायनाड में राहुल गांधी का विरोध हो रहा है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर खूब फेक न्यूज फैलाई.
सामने आ गया सच (Fact Check)
वायरल वीडियो में जिस शख्स को दिखाकर बीजेपी वाले ये दावा कर रहे थे कि वायनाड में राहुल गांधी का विरोध हुआ है, उसी शख्स ने एक और वीडियो जारी कर बीजेपी के झूठ का भंड़ा फोड़ कर दिया. स्थानीय युवक ने वीडियो में कहा कि राहुल गांधी को लेकर झूठी खबर फैलाई गई है. वह पूरा वीडियो फेक है. युवक ने कहा, “राहुल गांधी आप मेरे सांसद हो, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मुझे ये मालूम है कि मुझे जिस भी चीज की जरूरत होगी, आप वो करिएगा.”
वायनाड में आयी तबाही
केरल के वायनाड में आए भूस्खलन ने जिले में भारी तबाही मचाई है. भूस्खलन में अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 187 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अभी तक मलबे से 214 शव बरामद किए गए हैं. हालांकि अभी भी 300 के करीब लोग लापता हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबे लोगों क बाहर निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज यानी शनिवार (3 अगस्त) को चौथा दिन है. वायनाड के चूरमाला में सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपातकालीन कर्मियों की विशेषज्ञ टीमें बचाव अभियान में शामिल हैं.
Also Read-
भारत को हाई इनकम वाला देश बनने में लगेंगे 75 साल, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा