Table of Contents
World Bank Report: भारत को एक विकसित देश बनने में कई साल लग सकते हैं. वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और चीन समेत 108 देशों को हाई इनकम वाला देश बनने में कई साल लग सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत जैसे देश को अमीर बनने में 7 दशक से भी ज्यादा समय लग सकता है. विश्व बैंक की ‘विश्व विकास रिपोर्ट 2024: मध्यम आय जाल’ रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और इंडोनेशिया के मुकाबले भारत को अमीर बनने में काफी ज्यादा समय लगेगा.
क्या कहती है वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट? (World Bank Report)
वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट ने भारत को लेकर किए जा रहे मोदी सरकार के बड़े बड़े दावों की पोल खोल दी है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि भारत को हाई इनकम वाला देश बनने में 75 साल का समय लग सकता है. जबकि चीन को यहां तक पहुंचने में 10 साल लगेंगे और इंडोनेशिया को करीब 70 साल लग जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को अमेरिका की प्रति व्यक्ति आय का एक-चौथाई तक पहुंचने में ही 75 साल लग जाएंगे.
ऐसे निकल सकते हैं मध्यम इनकम से बाहर (World Bank Report)
विश्व बैंक की रिपोर्ट ‘विश्व विकास रिपोर्ट 2024: मध्यम आय जाल’ में यह भी बताया गया है कि भारत जैसे देश किन चीजों पर फोकस करके मिडिल क्साल ट्रैप से बाहर निकल सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों को ‘मिडिल इनकम ट्रैप’ से निकलने के लिए तीन आई (3i) पर फोकस करना चाहिए. ये तीन आई इन्वेस्टमेंट (Investment), इनोवेशन (Innovation) और नई तकनीक में इन्फ्यूजन (Infusion) हैं.
मध्यम इनकम वाले 108 देश: World Bank Report
वर्ल्ड बैंक के अनुसार, भारत और चीन सहित 108 देशों को मध्यम इनकम वाले देश की श्रेणी में रखा गया है. इन 108 देशों में अभी प्रति व्यक्ति आय सालाना 1136 डॉलर (लगभग 95 हजार रुपये) से 13845 डॉलर (लगभग 11.60 लाख रुपये) के बीच है. इन देशों में छह अरब लोग रहते हैं, जो वैश्विक आबादी का 75 फीसदी है.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, इन देशों को हाई इनकम वाले देश बनने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इनमें तेजी से उम्रदराज हो रही जनसंख्या और बढ़ता कर्ज, तेज भू-राजनीतिक और व्यापार गतिरोध और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना आर्थिक प्रगति में मुश्किलें शामिल हैं. बता दें कि 1990 के बाद मात्र 34 देश मध्यम इनकम से बाहर निकल पाए हैं.
कैसे बनेगा भारत अमीर देश?
इस रिपोर्ट (World Bank Report) में यह भी बताया गया है कि भारत मध्यम आय के जाल से बाहर कैसे निकल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को विकसित देश बनने के लिए अगले 20 से 30 साल तक लगातार 7 फीसदी से 10 फिसदी की दर से बढ़ने की जरूरत है. बता दें कि विकसित देश बनने पर भारत की प्रति व्यक्ति आय 18000 डॉलर सालाना होगी. गौरतलब है कि अभी भारत की प्रति व्यक्ति आय 2370 डॉलर है.
Also Read-
जौनपुर से अगवा, बोलेरो में गैंगरेप, वाराणसी में खून से लथपथ मिली नाबालिग छात्रा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा