Bharat Ratna Award 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित आज के कार्यक्रम में देश के 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन शामिल हैं.
परिजनों ने हासिल किया सम्मान
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न को चारों शख्सियतों के परिजनों ने हासिल किया. पीवी नरसिम्हा राव के बेटे पीवी प्रभाकर राव, चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी, कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव ने यह सम्मान लिया.
लालकृष्ण आडवाणी को इस दिन मिलेगा सम्मान
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को भारत रत्न (Bharat Ratna Award 2024) से सम्मानित किया जाएगा. आज तबीयत खराब होने के कारण आज वे कार्यकर्म में आ सके. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को आडवाणी के घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी. इस दौरान आडवाणी के घर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.
Also Read-
Loksabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक, जानें डेट और टाइम
Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ