Ladakh: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में एक और दुखद हादसा हुआ है. यहां शनिवार तड़के सुबह सैन्य अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के लेह के दौलत बेग ओल्डी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास नदी पार करने के अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ.
दरअसल, अभ्यास के दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें सेना के जवान फंस गए. जिसके बाद पांच जवान शहीद हो गए. इस दुर्घटना में शहीद हुए पांच जवानों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) भी शामिल है. अधिकारीयों के अनुसार, घटना के वक्त टैंक में जेसीओ समेत पांच जवान थे. एक जवान का पता लगा लिया गया है जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है.
नदी पार कर रहे थे जवान
एनडीटी की रिपोर्ट के अनुसार, शहीद हुए सभी सैनिक एक प्रशिक्षण मिशन पर थे और अपने टी-72 टैंक पर लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास बोधि नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक जल स्तर बढ़ने लगा. और देखते ही देखते टैंक समेत सैनिक उफनती नदी में डूब गए.
इस घटना पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “लद्दाख में एक नदी को पार करते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए, जो बेहद ही दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और यह राष्ट्र मजबूती के साथ दुख की इस घडी में उनके साथ खड़ा है.”