Anupriya Patel

Anupriya Patel

Share this news :

Anupriya Patel Letter: उत्तर प्रदेश में OBC की नियुक्तियों को लेकर NDA में ही घमासान शुरू हो गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य में OBC की नियुक्तियों में भेदभाव हो रहा है.

अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि ओबीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर भेदभाव किया जाना गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, RO-ARO भर्ती और नीट के पेपर लीक मामले में बीजेपी सरकार चौतरफा घिर चुकी है. इससे पहले बीजेपी के सहयोगी सुभासपा के विधायक बेदी राम का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

सीएम को पत्र लिख की ख़ास मांग

अनुप्रिया पटेल ने जो CM योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, उसमें कहा है कि यूपी सरकार की इंटरव्यू वाली नियुक्तियों में OBC अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को यह कहकर नौकरी नहीं दी जा रही कि वे योग्य नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि आप भी सहमत होंगे कि अन्य पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति से आने वाले अभ्यर्थी भी इन परीक्षाओं में न्यूनतम अर्हता की परीक्षा अपनी योग्यता के आधार पर ही पास करते हैं और अपनी योग्यता के आधार पर ही इन साक्षात्कार आधारित परीक्षाओें के लिए अर्ह पाए जाते हैं.

अनुप्रिया पटेल ने आगे लिखा है कि इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए,जिससे इन वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों में उत्पन्न हो रहे आक्रोश को रोका जा सके. मालूम हो कि अनुप्रिया पटेल का सीएम योगी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बेदी राम के वीडियो पर मचा है बवाल

बता दें कि हाल ही में बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एक विधायक बेदी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर भी है. ऐसे में अनुप्रिया पटेल का यह पत्र इस बात का सबूत है कि NDA गठबंधन में खींचतान की स्थिति बनी हुई है.

Also Read: लद्दाख में 5 जवान शहीद, सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *