Rajkot Airport Accident
Rajkot Airport Accident: एक तरफ जहां बिहार में पुल हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं, देश भर के एयरपोर्ट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बीते तीन दिनों में देश के अलग अलग हिस्सों तीन एयरपोर्ट हादसे हुए हैं. अब दिल्ली एयरपोर्ट के बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा हुआ है. शनिवार को राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का छत भरभरा कर गिर गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पीटीआई न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट का छत जहां गिरा है वह एरिया यात्रियों को छोड़ने और ले जाने के लिए था, जिस वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि पिछले साल ही इस एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ था. खास बात यह है कि इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही किया था.
PM मोदी ने जुलाई में किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई, 2023 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था. 2,500 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैले इस एयरपोर्ट का विस्तार 1,400 करोड़ से ज्यादा की लागत से हुआ था. उद्घाटन के वक्त तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल भी मौजूद थे.
लगातार तीन दिन में तीसरा एयरपोर्ट हादसा
गौरतलब है कि बीते तीन दिनों में देश भर में तीन एयरपोर्ट हादसे हुए हैं. सबसे पहले 27 जून को जबलपुर एयरपोर्ट का शेड एक अफसर की कार पर गिर गया. बता दें, 450 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था.
इस घटना के एक दिन बाद 28 जून को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा। इस दुर्घटना में एक कैब चालक की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हो गए. इसका भी उद्घाटन पीएम मोदी ने ही किया था. और अब 29 जून यानी आज राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.