Bihar Bridge collapse
Bihar Bridge collapse: बिहार में पिछले 11 दिनों में 5 पुल गिर चुके हैं. ताजा घटना बिहार के मधुबनी में देखने को मिली, जब शुक्रवार को भूतही नदी पर निर्माणाधीन पुल गिर गया. करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण चार वर्षों से हो रहा है. बिहार में इस तरह के हादसे बीते कई सालों से लगातार हो रहे हैं. लेकिन हाल के दिनों में इस तरह की रिकॉर्ड घटनाएं हुई है, जिसको लेकर विपक्ष केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रहा है.
कांग्रेस ने बिहार में लगातार गिर रहे पुलों को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही बिहार की सरकार पर भ्रष्टाचार और लापरवाही करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा है कि ये पुल ऐसे ही नहीं गिर रहे हैं. इन घटनाओं को देख साफ है कि पुलों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और जरूरी मानकों को नजरअंदाज किया गया है.
दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही- कांग्रेस
इसके साथ ही कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा है कि लगातार पुल गिरने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? सरकार किसे और क्यों बचा रही है? आगे कांग्रेस ने कहा है कि ऐसे घटिया पुलों को हरी झंडी देकर सरकार न सिर्फ जनता की कमाई बर्बाद कर रही है, बल्कि हजारों लोगों के जीवन से खिलवाड़ भी कर रही है.
बीते 11 दिन में 5 पुल गिर गए हैं. देखें लिस्ट
• 18 जून – अररिया में पुल गिरा
• 22 जून – सिवान में पुल गिरा
• 23 जून – मोतिहारी में पुल गिरा
• 27 जून – किशनगंज में पुल गिरा
• 28 जून – मधुबनी में पुल गिरा
तेजस्वी यादव का डबल इंजन पर तंज
वहीं, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पुल गिरने की घटनाओं को लेकर कहा है, ‘बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 11 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है.पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे है.’
Also Read: दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, PM मोदी ने ही किया था इसका भी उद्घाटन