Kanchanjungha Train Accident
Kanchanjungha Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास रंगापानी स्टेशन पर एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई. अब इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेरा ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है.
पवन खेरा ने कहा ” ऐसी घटनाएं एक बार फिर कोरोमंडल एक्सप्रेस जैसे हादसों की याद दिलाते हैं.अगर आप एक वंदे भारत चला देते हैं , तो दूसरी रेल की स्थिति अच्छी नहीं हो जाती.” साथ ही पवन खेरा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हादसे वाली जगह पर जाने को लेकर भी निशाना साधा. पवन खेरा ने कहा कि रेल मंत्री ने देश के ऊपर एहसान किया है. वो भी एक जमाना था, जब रेल मंत्री इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब के रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने पर भी वाहवाही बटोरते हैं.
रेल हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत
वहीं कांग्रेस की ओर से भी इस रेल हादसे पर शोक व्यक्त किया गया. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना में कई यात्रियों की मृत्यु की खबर पीड़ादायक है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले, यही कामना है. बता दें ये रेल हादसा आज करीब नौ बजे हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस रेल हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं 60 लोग घायल हैं.