Kanchenjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को भीषण रेल हादसा हो गया. यहां सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार और रेल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमलावर हैं. इसी क्रम में अब कांग्रेस नेता सु्प्रिया श्रीनेत ने भी केंद्र और रेल मंत्री पर हमला बोला है.
सु्प्रिया श्रीनेत ने कहा “ठीक एक साल पहले, जून 2023 में बालासोर रेल हादसे में 296 लोगों की मौत और 900 से ज़्यादा बुरी तरह घायल हुए. क्या बदला इस एक साल में? पिछले 10 सालों में 1117 रेल दुर्घटना हुईं जिनमें जान माल का नुकसान हुआ. मतलब हर महीने 11 हादसे, हर 3 दिन में एक हादसा. यह सरकारी आंकड़ा है, असल आंकड़ा कहीं ज़्यादा है. कौन जवाबदेह है? पहले रेल हादसे की नैतिक जिम्मेदारी ली जाती थी.”
रेलवे ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
कांग्रेस नेता ने कहा कि, लाल बहादुर शास्त्त्री, माधवराव सिंधिया, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, मधु दण्डवते, जॉर्ज फर्नांडिस, सुरेश प्रभु जैसे मंत्रियों ने ऐसा ही किया था. लेकिन अब वाले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रील बनाने से फ़ुरसत कहां. बता दें कि, हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह लगभग नौ बजे एक मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर हो गई थी. यह रेल हादसा रंगापानी स्टेशन के पास हुआ.
राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड लोकसभा सीट, प्रियंका गांधी लड़ेंगी अपना पहला चुनाव