Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Uttar Pradesh Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में दो सीटों से लड़े थे. इसमें पहली केरल की वायनाड और दूसरी सीट उत्तर प्रदेश की रायबरेली थी. अब कांग्रेस नेता ने वायनाड छोड़ने और रायबरेली से सांसद रहने का फैसला किया है. अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी के फैसले की क्रोनोलॉजी समझाई है. साथ ही उन्होंने ये दावा की किया है कि अब भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी एक एक्स पोस्ट पर कहा “दो आँखें, दो परिवारों, दो भाई बहनों में से एक को चुनना बड़ा मुश्किल और चुनौती भरा निर्णय होता है. राहुल जी के सामने रायबरेली और वायनाड को लेकर कुछ ऐसी ही दुविधा थी.क परिवार किसी परिवार के सदस्य के हवाले ही किया जा सकता है. प्रियंका गांधी का लोगों के लिए अपार स्नेह और और उनकी नेतृत्व क्षमता से कौन वाकिफ नहीं है.”

प्रियंका गांधी बेहद मेहनती हैं- सुप्रिया श्रीनेत


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, प्रियंका गांधी ने अकेले दम पर पूरे चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी को बार बार चुप करा दिया था. फिर चाहे वो मंगलसूत्र हो या भैंस ले लेने जैसी बेसिर पैर की बात या फिर मुजरा जैसे अभद्र शब्द – पूरी शालीनता से, गरिमा से उन्होंने मोदी की रची गढ़ी छवि को बेरंग कर दिया.मैंने उन्हें लड़ते हुए देखा है. बेहद मेहनती हैं, निर्भीक हैं, सच और किसी के हक़ के लिए भिड़ जाती हैं, लोगों से एक अद्भुत कनेक्ट है, एक अजीब सा सम्मोहन. जितनी शिद्दत से लड़ती हैं उससे भी ज़्यादा मोहब्बत करती हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, प्रियंका गांधी मोम की तरह कोमल मन की हैं, किसी का दुख नहीं देख सकतीं. एक बहुत समर्पित मां, पत्नी, बहन और बेटी हैं, ज़िम्मेदारी का वहन उनके जैसे दूसरा कोई नहीं करता. बड़े मुद्दों पर अच्छी पकड़ के साथ ही साथ छोटी छोटी चीज़ों का भी पूरा ध्यान रखती हैं. बहुत से लोगों को उनमें इंदिरा गांधी की छवि दिखती है, मुझे उनमें एक उन्मुक्त, साहसी, सहृदय और संघर्ष करने वाली योद्धा नजर आती हैं.

राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि, इधर राहुल गांधी ने यह भी साबित कर दिया है कि 5 पीढ़ियों का उत्तर प्रदेश से रिश्ता और मजबूत हो गया है. प्रयागराज से निकली जड़ें अमेठी-रायबरेली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में फैली हैं. राहुल गांधी के इस मास्टरस्ट्रोक से BJP के माथे पर पसीना आना लाज़मी है. CSDS के सर्वे के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री के लिए पहली पसंद हैं. बहुत जल्द आपको इस फ़ैसले का असर दिखेगा. आगामी 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से शुरू होने जा रहा जीत का यह सिलसिला 2027 में आंधी बनेगा.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा “राहुल गांधी का खुद उत्तर प्रदेश में बने रहना- हाफ हो चुकी BJP को पूरी तरह साफ कर देगा, इतना मैं पूरे विश्वास से कह सकती हूं और जरा सोचिए, सदन में जहां BJP अकेले राहुल गांधी को नहीं सम्भाल पा रही थी वहां प्रियंका गांधी का और INDIA के बाक़ी प्रबल साथियों के साथ क्या होगा! कुर्सी की पेटी बांध लीजिए सदन का तापमान बढ़ने वाला है.”

राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड लोकसभा सीट, प्रियंका गांधी लड़ेंगी अपना पहला चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *