Agniveer Scheme: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (3 जुलाई) को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अग्निवीर के परिवारों को केंद्र सरकार कोई सहायता नहीं प्रदान कर रही है. एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला.
राहुल गांधी ने जारी की वीडियो
रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को वीडियो जारी कर कहा, “सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है. लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला. उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है.”
अग्निवीर के परिवार को नहीं मिली सहायता राशि
इस वीडियो में राहुल गांधी अग्निवीर के परिवार से मिलते हुए देखे जा सकते हैं. अग्निवीर के परिवार का कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता का भी बयान इस वीडियो में सुना जा सकता है, जो राहुल गांधी और रक्षा मंत्री के भाषण के बाद दिया गया है. वीडियो में शहीद अजय सिंह के पिता का कहना है कि राजनाथ सिंह का दावा कि उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, ये गलत है. उनके परिवार को कोई मैसेज नहीं आया और न कोई पैसा आया.
शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता ने कहा, “राहुल गांधी हमारी आवाज सदन में उठा रहे हैं. शहीदों के परिवारों को पूरा सहायता मिलनी चाहिए. अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए. रेगुलर भर्ती होनी चाहिए.”
सेना ने किया ये दावा
राहुल गांधी के वीडियो जारी करने के कुछ ही देर बाद भारतीय सेना की तरफ से दावा किया गया कि अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को 98.39 लाख रुपए दिया जा चुका है. अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार, लागू अनुग्रह राशि और अन्य लाभ लगभग 67 लाख रुपये है, जिसका पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किया जाएगा. कुल राशि लगभग ₹ 1.65 करोड़ होगी.
Also Read-
8 साल से श्वास नली में अटकी थी चवन्नी, BHU के डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला