Coin Stuck In Man's Windpipe

Coin Stuck In Man's Windpipe: 8 साल से श्वास नली में अटकी थी चवन्नी

Share this news :

Coin Stuck In Man’s Windpipe: बीएचयू के डॉक्टरों ने मंगलवार को एक 40 साल के व्यक्ति की श्वासनली में फंसा हुआ 25 पैसे का सिक्का निकाला है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के श्री सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी में व्यक्ति के श्वासनली से सिक्के को निकाला है. शख्स के श्वासनली में पिछले 8 सालों से यह सिक्का फंसा हुआ था. सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया कि मरीज अब ठीक है और एक दिन के भीतर ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी

20 मिनट तक चली सर्जरी

करीब 20 मिनट तक चले सर्जरी में कार्डियो-थोरेसिक सर्जन प्रोफेसर सिद्धार्थ लाखोटिया और प्रोफेसर एसके माथुर के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने व्यक्ति के श्वासनली से सिक्का निकाला है. डॉ. लखोटिया ने बताया कि एक वयस्क की श्वासनली में किसी बाहरी वस्तु का मिलना काफी असामान्य है क्योंकि वयस्कों में मजबूत कफ रिफ्लेक्स होता है. हालांकि बच्चों के साथ ऐसा होना सामान्य बात है.

क्या बोले डॉक्टर्स?

डॉ. लखोटिया ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के शरीर में ऐसे किसी बाहरी वस्तु का होना उसके जीवन के लिए खतरा है. इससे मरीज का दम घुट सकता है, निमोनिया हो सकता है. यहां तक कि फेफड़े भी खराब हो सकते हैं. इसके अलावा सांस लेने में कठिनाई या अन्य समस्याओं की वजह से व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

टीम में शामिल कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. रत्नेश कुमार ने बताया कि कि वयस्कों के मामले में यदि कोई व्यक्ति मुंह में कुछ भी रखकर सोता है या शराब और नशीली दवाओं के प्रभाव में अर्ध-चेतन अवस्था में है, तो विदेशी निकायों के श्वासनली में प्रवेश करने की संभावना बढ़ जाती है.


Also Read-

मृत लड़की को पुनर्जीवित करने का दावा, 23 साल पहले गिरफ्तार हुए थे भोले बाबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *