Kulwinder Kaur Transferred: कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का हुआ ताबदला
Kulwinder Kaur Transferred: पिछले महीने अभिनेत्री और बीजेपी सासंद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर का तबादला कौर दिया गया है. कौर फिलहाल निलंबित हैं और अनुशासनात्मक जांच जारी रहने तक उन्हें बेंगलुरु की 10वीं रिजर्व बटालियन में तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना की जांच निष्पक्ष हो, इसके लिए कौर को इस इकाई में भेजा गया है.
कौर ने कंगना को मारा था थप्पड़
बता दें कि पिछले महीने की 6 तारीख को जब नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं, तब चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मार दिया था. घटना के तुरंत बाद कुलविंदर कौर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने निलंबित कर दिया था. सीआईएसएफ की शिकायत पर कौर के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गयी थी.
सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ कमांडेंट स्तर के एक अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही कांस्टेबल कुलविंदर कौर, घटना के दिन हवाई अड्डे पर पर मौजूद उनके सहयोगियों, पाली प्रभारी और कुछ एयरलाइन अधिकारियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
किसानों को लेकर दिए गए बयान से नाराज थीं कौर
कुलविंदर कौर कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए गए बयान से नाराज थीं, यही कारण था कि उन्होंने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कौर को यह कहते हुए सुना जा सकता था कि वह किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा किसानों को लेकर दिए गए बयानों ने नाराज थीं. कौर ने वीडियो में कहा था, “कंगना ने बयान दिया था कि किसान 100 रुपए के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या वह जाकर बैठेंगी, जब उन्होंने यह बयान दिया था तब मेरी मां वहां बैठी थीं और विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.”
Also Read-
Video: सदन में रक्षा मंत्री ने बोला झूठ, शहीद अग्निवीर के परिवार से मिलकर राहुल गांधी ने खोली पोल