Mallikarjun Kharge on NEET Paper leak: नीट पेपर लीक का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. जहां एक तरफ इसे लेकर देशभर में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार ने शिक्षा मंत्री व NTA के द्वारा NEET घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर NEET में पेपर लीक नहीं हुआ तो बिहार में 13 आरोपियों को पेपर लीक के चलते गिरफ्तार क्यों किया गया? क्या रैकेट में शामिल शिक्षा माफिया व संगठित गिरोह को पेपर के बदले ₹30-₹50 लाख तक के भुगतान का पटना पुलिस की Economic Offences Unit (EOU) ने पर्दाफाश नहीं किया?
इसके साथ ही उन्होंने यह भी प्रश्न किया कि क्या गुजरात के गोधरा में NEET-UG में धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ नहीं हुआ है? जिसमें कोचिंग सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति, एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति समेत 3 लोग शामिल हैं और गुजरात पुलिस के अनुसार आरोपियों के बीच 12 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन सामने आया है?
‘मोदी सरकार ने युवाओं के अरमानों का गला घोंटा’
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge on NEET) ने कहा कि अगर मोदी सरकार के मुताबिक NEET में कोई पेपर लीक नहीं हुआ तो ये गिरफ्तारियाँ क्यों हुई? इससे क्या निष्कर्ष निकला? क्या मोदी सरकार देश की जनता की आँखों में पहले धूल झोंक रही थी या अब? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 24 लाख युवाओं के अरमानों का गला घोंटने का काम किया है. NEET में 24 लाख युवा डॉक्टर बनने के लिए परीक्षा देते हैं, जिसमें वो 1 लाख मेडिकल सीटों के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. इन 1 लाख सीटों में से करीब 55,000 सरकारी कॉलेजों की सीट है जहां SC, ST, OBC, EWS वर्गों की सीट आरक्षित हैं.
खड़गे ने कहा कि इस बार मोदी सरकार ने NTA का दुरुपयोग कर Marks और Ranks की जोरदार धांधली की है जिससे आरक्षित सीटों का Cut-off भी बढ़ गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि गुणवान के छात्रों को रियायती दरों में सरकारी दाखिले से वंचित करने के लिए ग्रेस मार्क्स, पेपर लीक और धांधली का खेल खेला गया.
Also Read-
24 लाख बच्चों के भविष्य पर पानी फेर दिया, NEET पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा