लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) की तारीख़ों का एलान आज यानी शनिवार दोपहर तीन बजे किया जाना है. इससे पहले कांग्रेस ने सभी वर्गों के लिए अपना विजन साफ कर दिया है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने ‘पांच न्याय’ का एलान किया है. हर न्याय के तहत पांच-पांच वादे किए गए हैं.
कांग्रेस पार्टी ने जो ऐलान किया है, उसमें किसानों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों और स्वास्थ्य जुड़े वादे किए गए हैं. कांग्रेस इसे किसान न्याय, नारी न्याय, हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, श्रमिक न्याय कह रही है. कांग्रेस का दावा है कि देशों के किसानों, महिलाओं, युवाओं की हालत बेहद ख़राब है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. किसानों को उनके फ़सल के लिए सही दाम नहीं मिल पा रहा है, महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में कांग्रेस की सरकार आती है तो सभी को उनका उचित हक मिलेगा.
किसानों की बात
कांग्रेस का दावा है कि किसानों को फ़सल के लिए सही दाम मिलेंगे. क़र्ज़ माफ़ी आयोग बनाया जाएगा, बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर, सही आयात-निर्यात नीति बनाई जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से जीएसटी मुक्त खेती का भी वादा किया गया है.
युवा न्याय
युवाओं के लिए कांग्रेस ने युवा न्याय का एलान करते हुए पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, भर्ती भरोसा जैसे पांच वादे किए हैं. वहीं हिस्सेदारी न्याय के तहत कांग्रेस ने अपनी सरकार आने पर जातिगत जनगणना, जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़ और आरक्षण का हक़ दिए जाने की मांग की है.
आज कांग्रेस ने किया श्रमिक न्याय का ऐलान
श्रमिक न्याय के तहत कांग्रेस ने स्वास्थ्य अधिकार, श्रम का सम्मान, शहरी रोज़गार गारंटी और सुरक्षित रोज़गार दिए जाने का वादा किया है. कांग्रेस ने 400 रुपये प्रति दिन की ‘राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी’ देने का वादा किया है. कांग्रेस का कहना है कि ये राष्ट्रीय स्तर पर सभी मनरेगा श्रमिकों के लिए भी लागू होगा, महिलाओं के लिए कांग्रेस ने शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, महालक्ष्मी जैसी घोषणाएं की हैं.
Also Read: भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा