Black Paper

Black Paper

Share this news :

Black Paper: कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार के कार्यकाल के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. विपक्षी पार्टी ने इसमें मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है, जिससे रोजगार संकट बढ़ गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे जारी करते हुए कहा कि हम इस पेपर के जरिए मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताएंगे.

इन मुद्दों पर की है बात

  • बेरोजगारी
  • महंगाई (एलपीजी, पेट्रोल, डीजल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के बढ़े दाम)
  • किसानों की समस्या (एमएसपी में बढ़ोतरी, किसानों की आत्महत्या)
  • जाति जनगणना
  • महिलाओं के साथ अत्याचार
  • धार्मिक नफरत और हिंसा
  • भारत-चीन सीमा विवाद में मोदी सरकार की चुप्पी (राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा)
  • अग्निपथ योजना
  • लोकतांत्रिक संस्थाओं (न्यायपालिका, चुनाव आयोग, आरबीआई, मीडिया, ईडी) का दुरूपयोग
  • टैक्स टेररिज्म में वृद्धि
  • छोटे कारोबारियों के साथ अन्याय
  • गरीबी, असमानता, भूखमरी और कुपोषण में बढ़ोतरी
  • सार्वजनिक उद्दमों की बिक्री
  • निर्यात में वृद्धि धीमी
  • भ्रष्टाचार
  • पीएसयूज का निजीकरण
  • आदिवासी के अधिकार
  • पहलवानों का विरोध प्रदर्शन
  • पेगासस विवाद
  • मणिपुर हिंसा

साल 2014 की 2024 से तुलना

कांग्रेस ने इस ब्लैक पेपर (Black Paper) में साल 2014 और 2024 में भारत की स्थिती की तुलना की है. जिसमें बताया गया है कि 2014 में एलपीजी के दाम 410 रूपए थे, जो साल 2024 में बढ़कर 903 रूपए हो गए हैं. यानी इसमें 120 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. वहीं पेट्रोल के दाम में 37%, डीजल के दाम में 64%, सरसों तेल के दाम में 59%, आटा के दाम में 59%, और दूध के दाम में 71% की बढ़ोतरी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *