Adani Group: गौतम अडानी के अडानी ग्रुप में भारत के एक और पोर्ट को खरीद लिया है. अडानी ग्रुप की कंपनी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने ओडिशा के गोपालपुर पोर्ट में 1,349 करोड़ रुपए के इक्विटी प्राइस पर 95 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.
बता दें कि अडानी पोर्ट्स गोपालपुर पोर्ट में रियल एस्टेट ग्रुप शापूरजी पालोनजी ग्रुप से 56 प्रतिशत और उड़ीसा स्टीवडोर्स से 39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. तीनों ग्रुप में हो रही इस डील की एंटरप्राइज वैल्यू 30,080 करोड़ रुपए है. मालूम हो कि यह पोर्ट लौह अयस्क, कोयला, चूना पत्थर, इलेमेनाइट और एल्यूमिना समेत सूखे थोक कार्गो को संभालता है.
करण अडानी ने कही ये बात
अडानी (Adani Group) पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी ने कहा, अडानी ग्रुप के देशभर में फैले बंदरगाह नेटवर्क अब गोपालपुर पोर्ट से भी जुड़ेगा. इससे कंपनी की पूर्वी तट बनाम पश्चिमी तट कार्गो वॉल्यूम में समानता आएगी, साथ ही हमारा इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स अप्रोच भी पहले से बेहतर होगा.
Also Read-
मोदी सरकार करती रह गई चुनावी दौरे, ये घोषणाएं कर बाजी मार गई कांग्रेस