NEET 2024 Scam: नीट परीक्षा में हुई धांधली ने देश के करीब 24 लाख बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है. 5 मई को हुए इस परीक्षा में घोटाला मामले में बिहार पुलिस ने सॉल्वर गैंग के कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पटना से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 4 मेडिकल स्टूडेंट थे. वहीं गोपालगंज से भी एक छात्र को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा पूर्णिया से 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई.
इसके बावजूद गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री का यह बयान आया कि नीट परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली, भ्रष्टाचार या पेपर लीक का कोई भी पुख्ता सबूत अभी तक सामने नहीं आया है. पेपर कहीं भी लीक नहीं हुआ है. NTA में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता. यह बहुत विश्वसनीय निकाय है.
पकड़े गए आरोपी ने खोली पोल
लेकिन अब इस बीच पेपर लीक (NEET 2024 Scam) मामले में पटना से गिरफ्तार हुए आरोपी आयुष का बयान सामने आया है, जिसमें वह इस पूरे घोटाले का कच्चा चिट्ठा खोल रहा है. पटना पुलिस ने आयुष के बयान को कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट में पेश इस बयान में आयुष ने कहा है, “पटना के लर्न हॉस्टल में मुझे 4 मई को ले जाया गया. मुझे प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया और याद करने के लिए कहा गया था. आज की परीक्षा में सभी प्रश्न शत-प्रतिशत मिले थे. मेरे साथ वहां 20-25 परीक्षार्थी भी मौजूद थे. उनको भी प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया और रटाया गया.”
प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की नई सरकार ने शपथ लेते ही युवा सपनों पर फिर से प्रहार शुरू कर दिया. NEET परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों पर शिक्षा मंत्री का अहंकार भरा जवाब 24 लाख छात्रों एवं उनके अभिभावकों की चीख-पुकार की पूरी तरह से अनदेखी करता है. उन्होंने सवाल किया कि क्या शिक्षा मंत्री को सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्य नहीं दिखते?
Also Read-