CSIR-UGC-NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली CSIR-UGC-NET का एग्जाम स्थगित कर दिया गया. खुद एनटीए ने ये जानकारी दी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर परीक्षा को स्थगित करने का कारण भी बताया गया है. एनटीए ने कहा कि, संसाधनों की कमी के चलते परीक्षा फिलहाल स्थगित की जा रही है. साथ ही कहा कि बाद में परीक्षा आयोजन से संबंधित संसोधित कार्यक्रम का ऐलान आधिकारिक वेवसाइट से जरिये किया जाएगा.
एनटीए के अधिकारी ने कहा कि, यूजीसी-नेट की परीक्षा रद्द होने के बाद 1,563 उम्मीदवारों की सीएसआईआर-यूजीसी-नेट की परीक्षा फिलहाल तुरंत आयोजित करा पाना संभव नहीं था. अधिकारी ने कहा कि एनटीए की ओर से जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. साथ ही जल्द से जल्द परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा, ताकि शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा को 19 जून को रद्द कर दिया गया था.
नीट पर लगातार घमासान जारी
ये परीक्षा इसलिए रद्द की गई क्योंकि, यूजीसी को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से परीक्षा से संबंधित कुछ इनपुट मिले थे. इन इनपुटों से ही प्रथम दृष्टया परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई थी. यूजीसी नेट की परीक्षा 11,21, 225 उम्मीदवारों ने ओएमआर शीट का उपयोग करके दी थी. बता दें कि,नीट पेपर लीक के बाद परीक्षाओं में धांधली का एक दौर चल पड़ा है.
नीट पर लगातार घमासान जारी है. विपक्ष लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और परीक्षाओं में होने वाली धांंधली को लेकर केंद्र की सरकार पर हमलावर हैं. हालांकि, इन सबके बीच सर्वोच्च अदालत ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया है, लेकिन अदालत ने नीट मामले से संबंधित याचिकाओं पर एनटीए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.