Atishi Protest
Atishi Protest Video: दिल्ली में पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जल संकट को लेकर राजधानी में जमकर राजनीति हो रही है. इस बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. आतिशी ने अपने अनशन की शुरुआत शुक्रवार (21 जून ) को की. आज उनके अनिश्चितकालीन अनशन का दूसरा दिन है.
अनशन के दूसरे दिन आतिशी ने कहा कि जब तक हरियाणा सरकार राष्ट्रीय राजधानी को पानी की आपूर्ति नहीं करती, तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगी. आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से आतिशी के अनशन का वीडियो जारी किया है. जिसमें आतिशी कहते हुए दिख रही हैं कि इस भीषण गर्मी में हरियाणा की BJP सरकार ने दिल्ली के हक़ का पानी रोका हुआ है. कल भी दिल्ली के हिस्से के पानी से 110 MGD कम पानी भेजा गया है. जिस वजह से आज 28 लाख से भी ज़्यादा लोगों को पानी की क़िल्लत होगी.
अलका लांबा ने साधा निशाना
अब जब तक हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक़ का पूरा पानी नहीं छोड़ती और हर दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी नहीं मिल जाता, तब तक जल मंत्री आतिशी जी का ‘पानी सत्याग्रह’ जारी रहेगा. इस बीच कांग्रेस ने भी आप सरकार को घेरने का काम किया है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने आतिशी के अनशन का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा जारी ‘पानी सत्याग्रह’ के मंच की सुबह की तस्वीर है.
सत्याग्रह के नाम पर फ़रमाया जा रहा आराम
मंच खाली है और मंत्री गायब हैं जो पिछले कमरे में सत्याग्रह के नाम पर आराम फरमा रहे हैं. जो सत्ता में है उन्हें धरना देने की बजाय समस्या का निराकरण करना चाहिए और यदि यह उनके बूते की बात नहीं है तो तत्काल इस्तीफा दें.
Also Read: कर्नाटक में एक और सेक्स स्कैंडल, प्रज्वल रेवन्ना के भाई पर युवक ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप