PM Modi on Gaza war: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘वॉर रुकवा दिया’ वाले एडवर्टाइजमेंट को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब खिल्ली उड़ी थी. इस वीडियो ऐड में ऐसा दावा किया गया था कि पीएम मोदी ने एक जंग को रुकवाया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो ऐड एक मीम बन गया. वीडियो शेयर कर लोग कहने लगे कि पीएम मोदी दूसरे देश के वार रुकवा रहे हैं पर अपने देश के मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी चुप हैं, जहां लोग जल रहे हैं.
पीएम मोदी ने किया ये दावा
अभी यह मामला शांत नहीं हुआ था कि पीएम मोदी ने एक और नया बयान दे दिया, जिसके बाद वापस से ये वीडियो ऐड चर्चा में आ गया. दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार (16 मई) को इंडिया टुडे ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि उन्होंने रमजान के महीने में गाजा की वार रुकवा दी थी.
पीएम मोदी (PM Modi on Gaza war) ने कहा कि रमजान का महीना था. मैंने अपने विशेष दूत को इजरायल भेजा कि वह जाकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को समझाए कि कम से कम रमजान के दौरान गाजा में बमबारी न करें. उन्होंने कहा कि इजरायल ने हर संभव प्रयास किया कि इसका पालन किया जाए, लेकिन अंत में दो-तीन दिनों तक लड़ाई हुई.
कांग्रेस ने कसा तंज
प्रधानमंत्री के इंटरव्यू का यह छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने भी इसे लेकर मोदी सरकार को घेरा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी को लंबी-लंबी फेंकने की बुरी लत है. जनता जान चुकी है. कांग्रेस ने इसके साथ ही एक युवा का वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह कह रहा है कि पीएम मोदी दुनियाभर की वार रुकवा रहे हैं, लेकिन नौकरी नहीं दे पा रहे हैं.
Also Read-
रायबरेली का बार्बर हुआ मशहूर, रातों-रात राहुल गांधी ने पलट दी किस्मत
इस दक्षिण अमेरिकी देश ने ट्रांस लोगों को घोषित किया ‘मानसिक तौर पर बीमार’, सरकार देगी मुफ्त इलाज