Raebareli Barber Shop: इन दिनों पर सोशल मीडिया पर रायबरेली का एक बार्बर काफी चर्चित है. दरअसल, राहुल गांधी ने रातों-रात इसकी किस्मत पलट दी है. मिथुन नाम का बार्बर सोशल मीडिया पर इतना फेमस हो गया है कि इसकी दुकान पर अब ग्राहकों की लंबी भीड़ लगी रहती है. आइए आपको बताते हैं कैसे राहुल गांधी ने ये कमाल कर दिखाया है.
राहुल गांधी ने ऐसे बदली किस्मत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं. 15 मई को इसी सिलसिले में वो रायबरेली पहुंचे हुए थे, जहां से वो इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी एक बार्बर की शॉप पर गए और अपनी दाढ़ी सेट करवाई. इस दौरान उन्होंने बार्बर से बातचीत भी की.
वायरल हुई वीडियो
कांग्रेस ने राहुल गांधी की बार्बर से बातचीत का 3 मिनट यह वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट @INCIndia से शेयर भी किया. देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. एक सामान्य बार्बर से दाढ़ी बनवाने पर जहां एक तरफ लोग राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मिथुन बार्बर की भी किस्मत खुल गई है. उसकी दुकान (Raebareli Barber Shop) पर अब लोगों की भारी भीड़ आने लगी है. अब उसकी कमाई भी खूब हो रही है.
Also Read-
‘वंचितों के हक, भागीदारी और आरक्षण…’, राहुल गांधी ने समझायी एक वोट की ताकत
ट्रांस लोगों को इस देश ने घोषित किया ‘मानसिक रूप से बीमार’, अब हो रहा विरोध