PM Modi in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. हालांकि जैसे ही उन्होंने जवाब देने शुरू किया, वैसे ही विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे. विपक्षी सांसद ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ , ‘मणिपुर-मणिपुर’ और ‘न्याय दो-न्याय दो’ के नारे लगाने लगे. जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि हंगामा शांत नहीं हुआ. आखिर में पीएम मोदी बेबस होकर हंगामे के बीच ही अपना भाषण दे रहे हैं.
वायरल हुई तस्वीर
सदन में हंगामे के बीच पीएम मोदी विपक्ष के आगे बेबस दिखे. इस बीच उनकी एक तस्वीर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, हंगामे के बीच परेशान पीएम मोदी पानी पीते नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. लोग इस तस्वीर और वीडियो को शेयर कर खूब मजे ले रहे हैं.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “डर लग रहा है, गला सूख रहा है.”
दो बार रोकना पड़ा भाषण
संसद में विपक्षी सांसद लगातार ‘तानाशाही नहीं चलेगी, ‘मणिपुर-मणिपुर’ और ‘न्याय दो-न्याय दो’ जैसे नारे लगा रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी को दो बार अपना भाषण रोकना पड़ गया. स्पीकर ओम बिरला के कोशिशों के बाद भी विपक्षी सासंद लगातार हंगामा कर रहे हैं. पीएम मोदी इसी शोर-शराबे के बीच अपना भाषण दे रहे हैं.
Also Read-
Rahul Gandhi: ‘मेरे शब्द फिर जोड़ें…’ लोकसभा में दिए भाषण के हटाए जाने पर भड़के राहुल गांधी