Animal seen in Rashtrapati Bhavan

Share this news :

Viral video Rashtrapati Bhavan: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ-साथ 71 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनियता की शपथ ली. नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए भव्य समारोह आयोजित कियाा गया था. सभी की नजरें शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों पर थी, लेकिन उसी दौरान कैमरे ने अपने भीतर कुछ ऐसा कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद एक-एक सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए दुर्गादास उइके ने भी शपथ ली.

दुर्गादास उइके की शपथ के दौरान ही मंच के पीछे राष्ट्रपति भवन इमारत के भीतर एक जानवर चलता हुआ नजर आया. इतना ही नहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टमटा के शपथ लेने के दौरान भी जानवर की झलक दिखाई दी. शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते किसी की भी नजर जानवर पर नहीं गई. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग हैरानी जता रहे हैं. लोग शपथ ग्रहण कार्यक्रम का वीडयो साझा कर रहे हैं. साथ ही इस जानवर की सच्चाई भी जानना चाह रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में हुए 8000 लोग शामिल
वहीं कुछ लोग इस जानवर को बिल्ली बता रहे हैं, तो कुछ लोग इस जानवर को तेंदुआ बता रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में कुछ सेकेंड तक यह जानवर नजर आता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग ये पूछ रहे हैं कि इतनी हाई सुरक्षा वाले राष्ट्रपति भवन में आखिर यह जानवर अंदर कैसे आ गया. बता दें कि, भव्य शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी राष्ट्राध्यक्षों, गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों और फिल्मी सितारों समेत 8,000 मेहमानों ने शिरकत की.

सोनिया गांधी से कुछ इस अंदाज में मिली बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *