NEET Paper Leak: नीट के पेपर में हुई धांधली को लेकर सियायत जोर पकड़ती जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर तो विपक्ष इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेर ही रहा है. साथ ही बिहार में भी नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार पर आरोप लगाया. वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल ने सम्राट चौधरी पर सीधा आरोप लगाया. आरजेडी की ओर से शोसल मीडिया एक्स पर एक फोटो शेयर की गई है.
फोटो शेयर करने के सात ही आरजोडी ने लिखा “नीट परीक्षा पेपर लीक घोटाले का मुख्य आरोपी बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ.आरोपी के हाथों सम्मानित होने वाले तथाकथित ताकतवर मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उसके साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास सभी हैं. आपके व्याकुल समकक्ष दूसरे उपमुख्यमंत्री को यह भेज दिजीए.” दरअसल, गुरुवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया था.
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा था निशाना
विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके आप्त सचिव प्रीतम कुमार द्वारा सिकन्दर यादवेंदु के लिए एनएचएआई का गेस्ट हाउस की बुकिंग की गई थी. साथ ही विजय सिन्हा की ओर से इस मामले में तेजस्वी यादव से सफाई भी मांगी गई थी. फिर सिन्हा पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. विजय सिन्हा पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको कोई ज्ञान नहीं है. वो इसे गलत तरीके से बता रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पूरे मामले को घुमया जा रहा है और हमसे जोड़ा जा रहा है.साथही उन्होंने जांच की बात कहते हुए कहा कि, जिसको जो भी जांच करनी है कर ले.
बता दें कि, नीट परीक्षा में हुई धांधली के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी और तेजस्वी यादव पर सिकंदर प्रसाद के साथ संबंध की बात कहते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि, नीट परीक्षा पेपरलाक मामले में जो सिकंदर प्रसाद गिरफ्तार हुआ है, उससे लालू यादव और तेजस्वी का क्या संबंध है इसे उन्हें साफ करना चाहिए.