Terrorist Attacks in India

Terrorist Attacks in India:‘देश सुरक्षित हाथों में’ का दावा फर्जी- सुप्रिया श्रीनेत

Share this news :

Terrorist Attacks in India Since 2014: कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने 2014 से अब तक मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में हुए आतंकी हमलों की सूची गिनवाते हुए कहा कि‘देश सुरक्षित हाथों में है’ के फर्जी दावे का पर्दाफाश. इस लिस्ट की शुरुआत श्रीनेत ने 23 दिसंबर 2014 को असम में हुये आतंकवादी हमले के जिक्र के साथ किया, जिसमें 85 लोगों की मौत हो गई थी.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक 2014 से 2024 के बीच भारत में 5693 से अधिक आतंकी घटनायें हुईं. इनमें 1343 से ज्यादा जवान शहीद हुए और 1892 आम नागरिकों की जान गई. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री को फर्क पड़ता है? नहीं, लेकिन आपको पड़ना चाहिए.

हमलों की गिनवाई लिस्ट

कांग्रेस प्रवक्ता ने लिखा कि 28 दिसंबर 2014 को बैंगलोर में हुये आतंकवादी हमले में 1 महिला की मौत हुई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. 20 मार्च 2015 को जम्मू में हुये आतंकवादी हमले में 6 लोगों की मौत हुई. 4 जून 2015 को मणिपुर में हुये हमले में 15 जवानों की मौत हुई. 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर में हुये आतंकवादी हमले में 10 लोगों की मौत हुई. 2 जनवरी 2016 वायुसेना पठानकोट एयरटेल पर हुये आतंकवादी हमले में 7 सैनिकों एवं 1 नागरिक की मौत हुई. 25 जून 2016 को में जम्मू कश्मीर के पंपोर में हुये आतंकवादी हमले में CRPF के 8 जनावों की मौत हुई.

2024 में हुए ये आतंकी हमले

श्रीनेत ने साल 2024 में भी देश में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attacks in India) गिनवाए. उन्होंने लिखा- 4 मई 2024 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने वायु सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की जिसे 2 जवान शहीद और 3 जवान घायल हुये. 9 जून 2024 (मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान) जम्मू के रियासी में आतंकवादियों ने वैष्णव देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस को निशाना बनाया गया. इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 11 जून 2024 (पहला हमला) आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की.

5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल हुए. 11 जून 2024 (दूसरा हमला) पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सोहल गांव में दो आतंकियों ने फायरिंग की. एक ग्रामीण घायल हुआ। DIG और SSP की गाड़ी पर भी फायरिंग हुई. 12 जून 2024 जम्मू कश्मीर के डोडा में आर्मी चेकपोस्ट पर फायरिंग की गई जिसमें 5 जवान घायल हुये.


Also Read-

संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है, UP में मौलानाओं के कत्ल पर भड़के असद्दुदीन ओवैसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *