New Criminal Laws: सोमवार (1 जुलाई) से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय अधिनियम (BNS) और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लेगी. वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. विपक्षी पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी देश के संविधान को नहीं मानते, इसी वजह से 146 सांसदों को निलंबित करने ये नए आपराधिक कानून लाए गए हैं. इसके साथ ही दावा किया है कि रेहड़ी पटरी वाला इन नए कानूनों का पहला शिकार बना है.
रेहड़ी पटरी वाला हुआ शिकार
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “नरेंद्र मोदी संविधान को नहीं मानते. यही वजह रही कि 146 सांसदों को सस्पेंड कर नए आपराधिक कानून लाए गए.”
कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि नए कानून (New Criminal Laws) की वजह से दिल्ली के एक रेहड़ी पटरी वाले पर झूठी एफआईआर कर दी गई है. पार्टी ने कहा कि आज ये कानून देशभर में लागू हुए और इसका पहला शिकार एक रेहड़ी पटरी वाला हुआ है. खबरों के मुताबिक, ये व्यक्ति दिल्ली में रोजी रोटी कमाने की जद्दोजहद कर रहा था, FIR ठोक दी गई.
खड़गे ने भी की आलोचना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव में राजनीतिक व नैतिक झटके के बाद मोदी जी और भाजपा वाले संविधान का आदर करने का खूब दिखावा कर रहें हैं, पर सच तो ये है कि आज से जो आपराधिक न्याय प्रणाली के तीन कानून लागू हो रहे हैं, वो 146 सांसदों को सस्पेंड कर जबरन पारित किए गए. उन्होंने कहा कि INDIA अब ये “बुलडोजर न्याय” संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा.
Also Read-
लागू हुए तीन नए आपराधिक कानून, खड़गे बोले- नहीं चलेगा “बुलडोजर न्याय”