Indians Hostage in Cambodia

Indians Hostage in Cambodia

Share this news :

Indians Hostage in Cambodia: बिहार और यूपी के 14 युवकों को कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया भेजा गया था. अब इन युवकों को कंबोडिया में बंधक बना लिया गया है. वीडियो जारी कर युवकों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई और कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत लाया जाए. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले भोला चौहान के अलावा यूपी और बिहार के करीब 14 लोग वहां फंसे हुए हैं.

कंबोडिया में फंसे भारत के 14 युवक (Indians Hostage in Cambodia)

गोपालगंज के थावे के रहने वाले भोला चौहान के रिश्तेदार झूलन प्रसाद ने बताया कि डेढ़ महीने पहले भोला चौहान को कंबोडिया भेजा गया था. सीवन के तरवारा के रहने वाले एजेंट रोहित चौहान ने नौकरी का झांसा देकर भोला से डेढ़ लाख रूपए लिए थे. रोहित ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और कॉल सेंटर में काम करने के बहाने भोला को कंबोडिया भेजा था, लेकिन वहां कंपनी ने भोला चौहान को बंधक (Indians Hostage in Cambodia) बना लिया.

वीडियो बनाकर दी जानकारी (Indians Hostage in Cambodia)

कंबोडिया में बंधक बनाए गए युवकों को अपना वीडियो बनाकर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक कह रहे हैं कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया भेजा गया था, लेकिन यहां उन्हें कंपनी ने बंधक बना लिया. युवकों ने कहा कि उन्हें वहां 5 दिन तक लॉकअप में बंद करके रखा गया था.

भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार

वीडियो में युवकों ने बताया कि उन्हें रेस्क्यू करके एक एनजीओ के हवाले किया गया है और एनजीओ ने उन्हें एक कमरे (Indians Hostage in Cambodia) में रखा है. युवकों ने यह भी बताया कि एनजीओ ने कहा है कि भारत लौटने में उन्हें 3 महीने का समय लग जाएगा. ऐसे में युवकों का कहना है कि वो 3 महीने वहां क्या करेंगे. युवकों ने भारतीय एंबेसी से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके घर पहुंचाया जाए.

इस वीडियो में युवकों ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया बुलाने के बाद उन्हें करीब एक से डेढ़ महीने के लिए ट्रेनिंग दी गई और ट्रेनिंग के बाद जब उन्होंने काम करने का दाबाव बनाया तो कंपनी ने सभी युवकों को एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया. युवकों का कहना है कि उनको वहां खाने के नाम पर सिर्फ ब्रेड के दो टुकड़े दिए जाते हैं.

युवकों ने यह भी बताया कि उन्हें कई-कई दिनों तक भूखा रखा जाता है. जब उन्होंने कंपनी का विरोध किया तो कंपनी के द्वारा उन्हें स्थानीय पुलिस से मिलकर जेल में भेज दिया गया. युवकों ने आपबीती कहते हुए वीडियो बनाई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

भारत में फैली बेरोजगारी

देश में बेरोजगारी की वजह से मजबूर होकर युवाओं को दूसरे देश भागना पड़ रहा है. देश में लगातार नौकरियां कम हो रही हैं. नौकरी ने मिलने के कारण निराश युवा आसानी से किसी भी झांसे में आ जा रहे हैं. बिहार और यूपी में खासकर बेरोजगारी देखने को मिल रही है. हाल ही में गुजरात और मुंबई से भी बेरोजगारी की तस्वीरें सामने आई हैं.


Also Read-

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

लहसुन-प्याज का छौंक देख गुस्साए कांवड़ियों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने प्रमोद के ढाबे को कराया बंद

CM केजरीवाल को लेकर दिल्ली LG ने लिखी चिट्ठी, AAP हुई आगबबूला, कहा- भगवान न करे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *