Agniveer Scheme
Table of Contents
Congress on Agniveer Suicide: बुधवार को हिमाचल प्रदेश के अग्निवीर निखिल डडवाल ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सैन्य सम्मान के साथ अग्निवार निखिल का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें उनके बड़े बाई अखिल ने मुखाग्नि दी. अग्निवीर के पिता ने बताया कि अंतिम बार निखिल से उनकी बात मंगलवार की रात लगभग 9 बजे हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच काफी देर तक बात हुई. निखिल ने फोन पर बताया था कि वह रक्षाबंधन पर 15 दिनों के लिए घर आएगा.
2 साल पहले हुई थी तैनाती (Agniveer Suicide)
23 वर्षीय अग्निवीर निखिल डडवाल की बुधवार शाम अखनूर के टांडा में मौत हो गई थी. निखिल के परिवार को बताया कि जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है. हालांकि निखिल के पिता का कहना है उनका बेटा खुद को गोली नहीं मार सकता. बता दें कि निखिल की पौने दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुई थी. उनकी पहली तैनाती बीकानेर में हुई थी. करीब 3 महीने पहले ही निखिल अखनूर में तैनात हुए थे.
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
अग्निवीर शहीद निखिल डडवाल के पार्थिव शरीर को जम्मू-कश्मीर के अखनूर से एंबुलेंस में हमीरपुर लाया गया. सेना के वाहन में पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाहलड़ी तक लाया गया. अग्निवीर का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. निखिल के अंतिम यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ा था. अग्निवीर के अंतिम दर्शन के लिए लोग घरों की छत पर खड़े हुए थे. DC अमरजीत सिंह और एसपी भगत सिंह ठाकुर भी अग्निवीर निखिल के घर पहुंचे. सैन्य अधिकारियों ने अग्निवीर के परिवार से बात की.
कांग्रेस कर रही योजना का विरोध
गौरतलब है कि अग्निवीरों (Agniveer) के बलिदान का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले एक साल में 15 अग्निवीर शहीद हो चुके हैं, जिनमें 9 से ज्यादा आत्महत्या और संदिग्ध हालात में मौत के मामले हैं. कांग्रेस पार्टी लगातार इस योजना के विरोध कर रही है और इसे बंद करने की मांग कर रही है. हालांकि मोदी सरकार ने अभी तक अग्निवीरों के बलिदान पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.
उठाए कई गंभीर सवाल
विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अग्निवीर के आत्महत्या (Agniveer Suicide) को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तैनात अग्निवीर निखिल डडवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. कुछ खबरों में उनके आत्महत्या करने की बात है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ है.
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, यह पहली घटना नहीं है. इसी महीने आगरा के एयरफोर्स कैंपस में अग्निवीर श्रीकांत चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पिछले साल अक्टूबर में अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान अपनी जान ले ली थी. वहीं नवंबर, 2023 में ही अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही अपर्णा नायर ने खुदकुशी कर ली थी.
सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने कहा कि अग्निवीरों से जुड़े ये मामले बेहद गंभीर हैं और कई सवाल खड़े कर रहे हैं- ये जवान किस दबाव में काम कर रहे हैं? इन जवानों को आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर होना पड़ रहा है? पार्टी ने कहा कि ये युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा से जुड़ा बेहद संवेदनशील मामला है, इसकी जांच होनी चाहिए.
Also Read-
CM केजरीवाल को लेकर दिल्ली LG ने लिखी चिट्ठी, AAP हुई आगबबूला, कहा- भगवान न करे…
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा